जहाँ एक तरफ डॉक्टर्स डिजाइनर बेबीज पैदा करने में मदद कर रहे हैं ,वहीँ इंजीनियर्स भी एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन के भवन तैयार कर रहे हैं .प्रस्तुत हैं , विश्व की कुछ अद्भुत बिल्डिंग्स के डिजाइन :
यु ऍफ़ ओ हाउस -- ताइवान
ला पेड्रेरा -- बार्सिलोना , स्पेन
एस्प्लेनेड थिएटर्स -- सिंगापोर
नोर्दपार्क केबल रेलवे --- ऑस्ट्रिया
बुर्ज अल अरब -- दुबई
केथेड्रल ऑफ़ ब्रासिलिया -- ब्राजील
टर्निंग टोर्सो --- स्वीडेन
दर अल हज़र --- यमन
अकुआ बिल्डिंग ---शिकागो
आर्ट म्यूजियम -- मिनेसोटा
फ्युचुरोस्कोप -- फ़्रांस
Kamaal...
जवाब देंहटाएंkunwar ji,
लाज़वाब !
जवाब देंहटाएंजब तक आम आदमी अपने हिसाब से एक खूबसूरत घर बनाकर अपनी पीठ थपथपाता है तब तक दुनियाँ के किसी कोने में एक स्वर्ग नुमा महल अवतरित हो चुका होता है जिसे वे घर कहते हैं। आम आदमी जब अपनी खिड़की खोलता है तो उसकी सुंदरता देख दांतों तले उंगलियाँ दबाने के सिवा कुछ नहीं कर सकता। उसे अपना घर फिर से उसी झोपड़ी की तरह दिखलाई देने लगता है जिसमें वह वर्षों से रहता चला आया था।
जवाब देंहटाएंवाह, एक से बढ़कर एक..
जवाब देंहटाएंLazabaab !
जवाब देंहटाएंसचमुच,बेहद चित्ताकर्षक तस्वीरें हैं।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर अप्रतिम प्रस्तुति और छायांकन भाग .
जवाब देंहटाएं