शुक्रवार, 15 जून 2012

तस्वीरें --जो गर्मी में भी दें सर्दी का अहसास --

पर्वतों की रानी ---मसूरी


कैमल बैक रोड से एक दृश्य



देहरादून दूर क्षितिज में








होटल से नज़ारा




कंपनी बाग में झरना




कृत्रिम झील














रिजोर्ट में




शाम और बादल



15 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर तश्वीरे हैं भाई साहब, मिलिए रामगढ में सुतनुका देवदासी से।

    जवाब देंहटाएं
  2. मसूरी वास्‍तव में ही एक बहुत सुंदर जगह है. मुझे यहां गए ज़माना हो गया.

    जवाब देंहटाएं
  3. तस्वीरे बोलती हैं ..पर्वतों की रानी मंसूरी को मेरा सलाम ..आजतक जाने का मौका नहीं मिला ..पर जल्दी ही जाउंगी ..

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रवीण जी , सूखे दिख रहे हैं लेकिन हैं नहीं . इनके बारे में अगली पोस्ट में बात करेंगे .

    जवाब देंहटाएं
  5. इन दिनों गर्मी इतनी भीषण है कि पर्यटन स्थलों,बादलों,झरनों आदि की कल्पना मात्र से भी राहत महसूस होती है। मैंने तो अपने मोबाइल का वालपेपर और स्क्रीनसेवर भी बारिश वाला लगा रखा है।

    जवाब देंहटाएं
  6. गर्मियों में घर बैठे मसूरी घुमाने का शुक्रिया

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  7. **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    *****************************************************************
    बेहतरीन रचना


    दंतैल हाथी से मुड़भेड़
    सरगुजा के वनों की रोमांचक कथा



    ♥ आपके ब्लॉग़ की चर्चा ब्लॉग4वार्ता पर ! ♥

    ♥ पढिए पेसल फ़ुरसती वार्ता,"ये तो बड़ा टोईंग है !!" ♥


    ♥सप्ताहांत की शुभकामनाएं♥

    ब्लॉ.ललित शर्मा
    *****************************************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**

    जवाब देंहटाएं
  8. चलो, गर्मी से थोड़ी निजात मिली

    जवाब देंहटाएं
  9. मल्लिका -ए -परबत का बेहतरीन छायांकन किया है आपने .

    जवाब देंहटाएं
  10. मल्लिका -ए -परबत का बेहतरीन छायांकन किया है आपने .

    जवाब देंहटाएं