गुरुवार, 22 मार्च 2012

ज़रा सोचिये , आगे क्या हुआ होगा !





आगे है नायाग्रा फाल ,
अब क्या होगा इनका हाल !



वो देखो बर्फ का पहाड़ ,
क्या काम आएगा ये जुगाड़ !





हवा में जब कंपनी मिल गई ,
अपनी तो हवा ही निकल गई !



हिंदी चीनी तो भाई भाई ,
पर अंग्रेज़ की शामत है आई !

तलवारों की धार है तेज ,
अब तेरा क्या होगा अंग्रेज़ !




समझे थे जंगल को हमाम ,
फिर भला कपड़ों का क्या काम !

अबे अब काहे को उछलता है ,
यहाँ कानून बस हमारा चलता है !

ज़रा बताइये --सबसे ज्यादा खतरनाक कौन सा लगा .
और सबसे फन्नी कौन सा !

मंगलवार, 6 मार्च 2012

टेढ़े मेढ़े रास्ते और मंजिल बहुत दूर --

प्रस्तुत हैं , विश्व के कुछ सबसे दिलचस्प और हैरतंगेज़ रास्ते और सड़केंये सभी हमने टी वी पर या तस्वीरों में देखे होंगेदेखते हैं , आप कितने पहचान पाते हैं




यह कौन सा शहर है ?




यह कौन सा आईलेंड है ?




यह जंगल कहाँ है ?




और यह बर्फीला रास्ता कहाँ का है ?




इसको तो अक्सर डिस्कवरी चैनल पर देखा हैयह मौत का रास्ता कहाँ जाता है ?




यह अज़ब ग़ज़ब सड़क कहाँ की है ?





यह सड़क भी अजीबो ग़रीब है




और यह कोई नदी है , या समुद्र !

तो क्यों कुछ दिमागी कसरत हो जाए

नोट : साभार डॉ राजेश सोबती से -मेल द्वारा प्राप्त