इस बार नव वर्ष पर कोहरा काफी कम रहा ।
लेकिन आज सुबह जब उठे और बाहर झाँका तो यह नज़ारा नज़र आया ।

सुबह के आठ बजे तक भी सामने वाला ब्लॉक मुश्किल से दिखाई दे रहा था ।

बालकनी में झाँका तो यह कबूतर नज़र आया ।

दरवाज़ा खोल कर सामना हुआ ।

हमें फोटो लेते देख , यह भी पीछे देखने लगा ।

जहाँ नीचे सड़क बिल्कुल दिखाई नहीं दे रही थी ।
धुंध को घर से देखकर तो बड़ा मज़ा आता है । लेकिन ऐसे में यदि बाहर निकलना पड़े तो डर भी लगता है ।
लेकिन काम पर जाना ही होता है । इसलिए निकल पड़ते हैं राम का नाम लेकर ।