सोमवार, 13 अगस्त 2012

स्वतंत्रता दिवस की ६५ वीं वर्षगांठ पर -- शहीदों के नाम ...




विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध मैदान -- सियाचिन , जहाँ वर्ष के हर दिन बर्फ में ढके पहाड़ मनुष्य की ताकत और सहनशीलता को चुनौती देते हैं .

क्या पाकिस्तान के कहने पर यहाँ से फौजों को हटाया जा सकता है ?





हर मौसम , हर हाल में , दिन रात मुस्तैद रह कर रक्षा करते हैं ये सीमा की .





यही घर है , यही रैन बसेरा -- यही महल है इनका .





ये बर्फीली पहाड़ियां ही जीवन है इनका .





झील का ठंडा पानी पीकर मस्त रहते हैं ये बाँकुरे .




शहीदों को नमन .




यदि ये न होते तो आज हम सुख शांति की जिंदगी न जी रहे होते .

नोट : आभार डॉ राजेश सोबती .


10 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसे सैनिकों को हमारा भी नमन......

    जवाब देंहटाएं
  2. इन सैनिकों ने हमे बधाई देने लायक रख छोड़ा है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई स्वीकार करें सर जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. नाज़ है इन रणबांकुरों पर... जय हिंद!

    जवाब देंहटाएं
  4. भारत माँ के इन वीर सपूतों को नमन...जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  5. किसी का रोमांच,किसी की जान
    किसी की सीमा,किसी की शान!

    जवाब देंहटाएं
  6. समर्पित गौरवान्वित करती पोस्ट जाँ बाजों के जीवन को .कृपया यहाँ भी पधारें http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं