शुक्रवार, 18 मई 2012

कुछ ऐसे भी अजूबे हैं ---




मार्बल केव्ज , चिली



पाम आईलेंड , दुबई



पर्ल वाटरफाल , चीन



स्वर्ग की ओर



Plitvice Lakes National Park, Croatia




Poseidon Undersea Resort, Fiji ($15,000 a week stay)
ज़रा सोचिये , क्या यहाँ नींद आ सकती है !



Tianmen Mountain, Chunan Province, China
सच मानिये , इस रास्ते पर बाहर की ओर आप भी नहीं चल पाएंगे !



बोरा बोरा , फ्रेंच पोलिनेसिया
पता नहीं क्या होता है !



Meteora, Greece
ज़रा सोचिये , कैसे समान चढ़ाया होगा ! कैसे निर्माण किया होगा ! कैसे रहते होंगे यहाँ !



Monticello Dam, Napa County, California

क्या यह सबसे बड़ा वाटर होल है !

नोट : सभी चित्र इ-मेल से प्राप्त .



7 टिप्‍पणियां:

  1. देख चुके हैं, फिर से देख कर आनन्द आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  2. चित्र बताते हैं प्रकृति भी कितनी विचित्र है !

    जवाब देंहटाएं
  3. देख कर दिल थामने को दिल करता हैं ..वाह !

    जवाब देंहटाएं
  4. अजूबे खूब सूरत हैं .अब भला पिरामिडों को बनाने कौन कहाँ से इतने विशाल पत्थर लाया होगा और समुन्दर के किनारे शिलाखंड कहाँ से आये .लाखों लाख साल लगतें हैं विरदन में वेदरिंग में .बेहतरीन पोस्ट .

    जवाब देंहटाएं
  5. हम प्रकृति में जितने गहरे उतरते हैं,रहस्यात्मकता और विस्मय का भाव उतना ही गहराता जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी फोटोस ज़बरदस्त हैं....

    जवाब देंहटाएं