मंगलवार, 6 मार्च 2012

टेढ़े मेढ़े रास्ते और मंजिल बहुत दूर --

प्रस्तुत हैं , विश्व के कुछ सबसे दिलचस्प और हैरतंगेज़ रास्ते और सड़केंये सभी हमने टी वी पर या तस्वीरों में देखे होंगेदेखते हैं , आप कितने पहचान पाते हैं




यह कौन सा शहर है ?




यह कौन सा आईलेंड है ?




यह जंगल कहाँ है ?




और यह बर्फीला रास्ता कहाँ का है ?




इसको तो अक्सर डिस्कवरी चैनल पर देखा हैयह मौत का रास्ता कहाँ जाता है ?




यह अज़ब ग़ज़ब सड़क कहाँ की है ?





यह सड़क भी अजीबो ग़रीब है




और यह कोई नदी है , या समुद्र !

तो क्यों कुछ दिमागी कसरत हो जाए

नोट : साभार डॉ राजेश सोबती से -मेल द्वारा प्राप्त

6 टिप्‍पणियां:

  1. फ़ोटो संख्या चार के जैसा नजारा अपनी आँखो से देखना हो तो रोहतांग से लगभग 150 किमी आगे सरचू से 30 किमी पहले एक दर्रा बारालाचा आयेगा आपको हमेशा अगर मार्ग खुला हो तो ऐसा नजारा मिल जायेगा। अगर आप उस दर्रे पर होकर आये हो आपको याद ही होगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नहीं भाई , हम तो रोहतांग तक ही गए हैं । बस वहां खड़े होकर झांक लिया था कि आगे क्या दिखता है ।

      हटाएं
  2. सर जी,एक ही बात पक्की हैः इंडिया का कुछ भी नहीं है! मौत का रास्ता छोड़कर,अगर कुछ भी इंडिया का हो,तो बताइएगा। हम भी हो आएंगे!

    जवाब देंहटाएं
  3. राधारमण जी , यह वाला भी बाहर का ही लगता है ।

    जवाब देंहटाएं