
आगे है नायाग्रा फाल ,
अब क्या होगा इनका हाल !

वो देखो बर्फ का पहाड़ ,
क्या काम आएगा ये जुगाड़ !

हवा में जब कंपनी मिल गई ,
अपनी तो हवा ही निकल गई !

हिंदी चीनी तो भाई भाई ,
पर अंग्रेज़ की शामत है आई !
तलवारों की धार है तेज ,
अब तेरा क्या होगा अंग्रेज़ !

समझे थे जंगल को हमाम ,
फिर भला कपड़ों का क्या काम !
अबे अब काहे को उछलता है ,
यहाँ कानून बस हमारा चलता है !
ज़रा बताइये --सबसे ज्यादा खतरनाक कौन सा लगा .
और सबसे फन्नी कौन सा !