हमारी याद में दिल्ली में १९७८ में बाढ़ आई थी । तब यातायात का कोई साधन न होने की वज़ह से हम चाहते हुए भी बाढ़ का नज़ारा देख नहीं पाए थे । लेकिन इस बार आई बाढ़ से तो बच ही नहीं सकते थे । क्योंकि रोज वहां से गुजरना होता है ।
तो आइये आपको भी दिखाते हैं दिल्ली में बाढ़ का नज़ारा ।

यह बिहार , असम या उत्तर प्रदेश का दृश्य नहीं है । बल्कि यह यमुना का नज़ारा है , दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र के सामने , नोयडा रोड से ।

मजदूरों के बच्चों के लिए प्राकृतिक तरण ताल ।

ज़रा पास से देखें तो ये बच्चे घरों की छत पर खड़े हैं जो पानी में लगभग डूब चुके हैं ।

पृष्ठ भूमि में दिखाई दे रहा है कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज ।

और यहाँ अक्षरधाम मंदिर ।

यह दृश्य हाइवे पर बने फ्लाई ओवर से दिख रहा है ।

फ्लाई ओवर से दायीं ओर का नज़ारा ।

और ये बायीं ओर मयूर विहार की तरफ का दृश्य ।
कुदरत के सामने किस की चली है । राष्ट्र मंडल खेल तो होने ही हैं । अब इसी माहौल में होंगे , यह निश्चित है
।
नोट : ये तस्वीरें पिछले रविवार की हैं । पानी अब उतर चुका है । इसलिए खेलों में कोई विघ्न नहीं आने वाला ।