बुधवार, 26 अगस्त 2009

आइये घर बैठे आपको नायग्रा फाल्स की सैर कराएँ




दुनिया का सबसे खूबसूरत और विशाल प्राकृतिक झरना, नायग्रा फाल्स। कनाडा के नायग्रा टाऊन में स्थित, इस झरने के दो भाग है. एक भाग अमेरिका की जमीन पर और दूसरा भाग कनाडा की जमीन पर गिरता हुआ, और अंत में दोनों भाग मिलकर नायग्रा रिवर यानि नदी में समां जाते है. दोनों देशों के बीच से होती हुई ये नदी एक अत्यंत मनोरामिक दृश्य प्रस्तुत करती, इठलाती ,बलखाती अंत में टोरंटो लेक में समां जाती है.






आइये घर बैठे ही आपको इस खूबसूरत यात्रा पर ले चलते हैं।

अमेरिकन फाल्स का एक क्लोज लुक।

कनाडियन फाल्स की ओ़र एक बोट सफ़र









थोडा पास से










बोट थोडी और पास

2 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन तस्वीरें... हैपी ब्लॉगिंग :)

    जवाब देंहटाएं
  2. आह..आपने नायग्रा यात्रा याद करवा दी...मेरे पास इसके वीडियो हैं लेकिन ऐसे सुन्दर चित्र नहीं...हमने तब ठीक झरने के नीचे तैरती एक लाश भी देखी...अभी भी उस दृश को याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं