लन्दन के MADAME TUSSAUD म्यूजियम में अनेक देशों के अनेकों सेलेब्रिटीज की वैक्स से बनी आदम कद मूर्तियाँ देखकर सचमुच बहुत हैरानी होती है . इसमें हमारे भी अमिताभ बच्चन , ऐश्वर्या और शाहरुख़ खान की मूर्तियाँ बिल्कुल असली जैसी जान पड़ती हैं . ज़ाहिर है , इनके बनाने में लाखों पाउंड का खर्चा आता होगा .
लेकिन अपने ही देश के ऊटी शहर में एक परिवार ने वैक्स से बनी देश के महापुरुषों और अन्य जाने माने लोगों की मूर्तियाँ बनाकर प्रदर्शनी लगा रखी है जिसकी एंट्री फीस भी मात्र १० या २० रूपये है . हैरानी की बात है , इनमे भी उतना ही कौशल नज़र आता है जितना लन्दन की मूर्तियों में . फिर भी इनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हैं .
