गोवा में शाम के समय , मांडवी नदी में क्रूज का सफ़र , सूर्यास्त के नज़ारे का आनंद दुगना कर देता है ।

बोट के अपर डेक पर बना है यह मंच जहाँ नृत्य और संगीत का आयोजन किया जाता है ।
सब अपना अपना स्थान संभाल कर बैठ चुके हैं । 
सबसे पहले बाल नृत्य पेश किया गया ।

फिर गोवा का लोक नृत्य ।

सूरज डूबने लगा तो सबका ध्यान उधर खिंच गया ।

सूर्यास्त ।

एक और बोट निकल पड़ी सैर कराने के लिए ।

नदी का पानी भी शाम के धुंधलके का आनंद ले रहा था ।

लाइटें जलने के बाद कुछ और ही छटा थी ।

लाइटों से सजा यह क्रूज शिप बड़ा सुहावना लग रहा था ।
हिंदी फ़िल्मी संगीत पर थिरकते ये नौज़वान , शाम की रंगीनियों का मज़ा लेते हुए ।