रविवार, 6 दिसंबर 2009

अंतर्मंथन डेमोलिश हो गया----

आज मन बड़ा उदास है। पता नही ६ दिसंबर का असर है या कोई और बात है। वैसे एक बात तो ये भी है की आज अंतर्मंथन काम नही कर रहा। पता नही किसी की नज़र लग गई या ब्लॉग में कोई वायरस घुस गया। हो न हो , ये वायरस ही है क्योंकि एड्स वायरस के बाद अगली पोस्ट हिपेताइतिस वायरस से होने वाली बीमारी पर आने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही , अंतर्मंथन डेमोलिश हो गया

इस बीच हमने एक पहेली पूछी थी। और फ़िर एक बार बाज़ी मारी --श्री समीर लाल जी ने। सवाल था --
वो कौन सी बीमारी है जो एड्स से भी १०० गुना ज्यादा संक्रामक है ?

पिछले दो दिन से अखबारों में हिपेताइतिस बी के बारे में आ रहा है, लेकिन यहाँ से कोई सही ज़वाब नही आया । जबकि दिल्ली से करीब १५,००० किलोमीटर दूर बैठे श्री समीर लाल जी ने बिल्कुल सही ज़वाब दिया।
हैट्स ऑफ़ टू समीर भाई
एक और पहेली थी --एप्पल पाई के बारे में। जिसका हिंट भी फोटो में ही था और जिसे समीर लाल जी के इलावा
जे सी साहब ने भी पहचाना।
आइये एप्पल पाई के बारे में थोड़ा और जानते हैं।

टोरंटो से मोंट्रियल जाने वाले ईस्टर्न हाइवे पर करीब एक घंटे की ड्राइविंग ( लगभग १०० किलोमीटर ) की दूरी पर
बना है ये बिग एप्पल --एप्पल पाई स्टोर --

बिग एप्पल

एप्पल पाई स्टोर --जहाँ मिलती हैं , कनाडियन मिठाई --एप्पल पाई

यहाँ बीसियों किस्म की सेब से बनी मिठाइयाँ मिलती हैं -एकदम ताज़ा। साथ ही है रेस्तरां ---बैठकर स्वाद
लेने के लिए।

और ये है , मिनी गोल्फ कोर्स ---
एक मिनी जू भी है, जहाँ छोटे छोटे खरगोश दिखाई देते हैं।
लेकिन ये तो -- न तो छोटा है, न ही खरगोश है।


फ़िर ये क्या है ?

हाइवे से सूर्यास्त का नज़ारा ---



नोट : ज्यादा मिठाई खाना सेहत के लिए सही नही है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपके पोस्ट के दौरान काफी चीज़ों की जानकारी हुई! एप्पल पाई स्टोर के बारे में सुनकर भूख लग गई क्यूंकि मुझे मिठाई बेहद पसंद है ! मिनी ज़ू तो बड़ा मज़ेदार है जहाँ खरगोश दिखाई देते हैं! हर एक तस्वीर बहुत अच्छी लगी खासकर सूर्यास्त की तस्वीर!

    जवाब देंहटाएं
  2. डा० साहब , बड़ी दुखद बात है कि आपका ब्लॉग डिमोलिश हुआ , मैं जब उस पर ट्राय कर रहा था तो नीचे एक जो "यह पेज" वाला लिंक है अगर उस पर लिक करो तो वह हिन्दी ब्लॉग टिप्पस वाले ब्लॉग पर खुलता है, मैं जानना छह रहा था कि आपने उस दौरान जब आपका ब्लॉग डिमोलिश हुआ, वहाँ से तो कोई टिप्स अपने ब्लॉग पर जोड़ने के कोशिश तो नहीं की थी ? साथ ही सजेस्ट करूंगा कि किसी सॉफ्टवेर इंजिनियर से भी इस बारे में जानकारी आप प्राप्त कर ले कि क्या उसकी रिकावरी पोसिबल है !

    जवाब देंहटाएं
  3. आप बहुत कंजूसी से पोस्ट लिखते हैं...महीने भर में एक...ये गलत है...कम से कम चार पोस्ट तो डालिए क्यूँ की हम आप द्वारा खींचे फोटो के दीवाने हैं...एप्पल पाई स्टोर देख कर कनेडा यात्रा ताज़ा हो गयी...शुक्रिया...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं