शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

दिल्ली का एक सुप्रसिद्ध हरित क्षेत्र----कहाँ है ये?

आइये आपको सैर कराते हैं, दिल्ली के एक सुप्रसिद्ध हरित क्षेत्र की ---इस जगह को पहचानिए। यदि नहीं भी पहचान पायें तो कोई बात नहीं, दो दिन बाद अंतर्मंथन पर इसका विस्तृत विवरण पढ़ सकते हैं।

घना जंगल, शहर के बीचों बीच ।



और भी घना , लेकिन पगडण्डी तो है।


ये तो और भी ज्यादा घना है।

यहाँ तो बिलकुल डरावना लग रहा है।

लेकिन खूबसूरती भी है।

उफ़, कितनी हरियाली है यहाँ।

और ये महाशय क्या कर रहे हैं ?

शायद रखवाली ?


यदि इस जगह का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो इंतज़ार करिए बस दो दिन
का । आखिर हमने पूरे ५० साल इंतज़ार किया है , इस जगह तक पहुँचने का।






9 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे तो बुद्धा गार्डन लग रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!
    बहुत बढ़िया रचना लिखा है आपने!
    शायद लोधी गार्डेन है!

    जवाब देंहटाएं
  3. दिल्ली में इतनी हरियाली...कहाँ है...हमें भी बताएं डाक्टर साहब...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. नहीं भाटिया साहब, ये बुद्धा गार्डन नहीं है।
    neeraj ji ये तो बड़ा रोमांटिक पार्क है या यूँ कहें जंगल है।
    जानने के लिए सोमवार सुबह तक का इंतज़ार ।
    बबली जी , नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें। आपकी भारत यात्रा कैसी रही ?

    जवाब देंहटाएं
  5. तो जरुर धोला कुंया या फ़िर मोती बाग के आस पास कही है यह, वेसे मेने दिल्ली को ३१ साल पहले देखा था उसी के हिसाब से बता रहा हुं...

    जवाब देंहटाएं
  6. भाटिया जी, हम तो १९७३ में इसके पास से गुज़रे थे , जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्री-मेडिकल में अड्मिशन लेने गए थे। देखना अभी संभव हुआ।

    जवाब देंहटाएं
  7. दराल जी, ये अंति‍म फोटो बड़ी हि‍म्‍मतवाले पुरूष का काम है... वाकई आपने ये कर दि‍खाया है।

    जवाब देंहटाएं
  8. े हिमाचल का कोई हिस्सा लग रहा है तस्वीरें बहुत अच्छी लगी धन्यवाद्

    जवाब देंहटाएं
  9. जरूर यह बंदर
    रखवाली कर रहा है
    कोई पुरुष न चला आये
    पर फिर भी अनहोनी
    होनी हो जाती है
    दिल्‍ली की यही
    रवानी है।

    जवाब देंहटाएं