इस बीच हमने एक पहेली पूछी थी। और फ़िर एक बार बाज़ी मारी --श्री समीर लाल जी ने। सवाल था --
वो कौन सी बीमारी है जो एड्स से भी १०० गुना ज्यादा संक्रामक है ?
पिछले दो दिन से अखबारों में हिपेताइतिस बी के बारे में आ रहा है, लेकिन यहाँ से कोई सही ज़वाब नही आया । जबकि दिल्ली से करीब १५,००० किलोमीटर दूर बैठे श्री समीर लाल जी ने बिल्कुल सही ज़वाब दिया।
हैट्स ऑफ़ टू समीर भाई।
एक और पहेली थी --एप्पल पाई के बारे में। जिसका हिंट भी फोटो में ही था और जिसे समीर लाल जी के इलावा
जे सी साहब ने भी पहचाना।
आइये एप्पल पाई के बारे में थोड़ा और जानते हैं।
टोरंटो से मोंट्रियल जाने वाले ईस्टर्न हाइवे पर करीब एक घंटे की ड्राइविंग ( लगभग १०० किलोमीटर ) की दूरी पर
बना है ये बिग एप्पल --एप्पल पाई स्टोर --
बिग एप्पल

एप्पल पाई स्टोर --जहाँ मिलती हैं , कनाडियन मिठाई --एप्पल पाई।
यहाँ बीसियों किस्म की सेब से बनी मिठाइयाँ मिलती हैं -एकदम ताज़ा। साथ ही है रेस्तरां ---बैठकर स्वादलेने के लिए।
और ये है , मिनी गोल्फ कोर्स ---
एक मिनी जू भी है, जहाँ छोटे छोटे खरगोश दिखाई देते हैं।लेकिन ये तो -- न तो छोटा है, न ही खरगोश है।
फ़िर ये क्या है ? हाइवे से सूर्यास्त का नज़ारा ---

नोट : ज्यादा मिठाई खाना सेहत के लिए सही नही है।

रास्ते में आया मांट्रियाल शहर















