सोमवार, 27 जून 2011

प्रकृति की मनुष्य के लिए भेंट ---

पृथ्वी पर प्रकृति ने मनुष्य को बहुत बड़ा खज़ाना दिया है --पहाड़ , पेड़ और पानी के रूप में ।
इनकी रक्षा करना हमारा काम है ।
आइये देखते हैं प्रकृति के कुछ मनभावन रूप :



मौसम का मज़ा लेता हुआ पक्षी










१४० साल पुराना पेड़



पाइन फोरेस्ट




पेपर वुड वृक्ष




जंगल के लिए टिकेट घर
















सिम्स पार्क कुन्नूर में एक पिकनिक पेड़








यूकेलिप्टस के पेड़



शाम के समय




बादल भी घिर आए हैं ।

नोट : सभी चित्र ऊटी और आस पास के क्षेत्रों में लिए गए हैं ।

16 टिप्‍पणियां:

  1. सारे के सारे चित्र मन्त्र मुग्ध कर देते हैं...इश्वर ने हमें कितना कुछ दिया है ...और हमने...????

    इक नदी बहती कभी थी जो यहाँ
    बस गया इंसां तो नाली हो गयी.

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रकृति यहाँ एकान्त बैठ निज रूप सँवारति।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छे लगे ये सभी चित्र
    ---------------------
    कल 29/06/2011को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही है-
    आपके विचारों का स्वागत है .
    धन्यवाद
    नयी-पुरानी हलचल

    जवाब देंहटाएं
  4. मनोरम चित्र कथा बहुत अच्छी है.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत प्यारी छटा दिखाई है आपने इन चित्रों के माध्यम से ...कुछ जगह चित्र परिचय ( जैसे सबसे पहला...शायद इंडिया गेट ? ) छुट गया है वह अवश्य दीजिये तो और आनंद आता !
    आभार आपका !

    जवाब देंहटाएं
  6. सतीश जी , यह चित्र पोस्ट का हिस्सा नहीं है । यह तो हैडर है ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही खूबसूरत चित्र हैं.....वाकई....

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर प्रकृति के मनोहर दृश्य देखकर मन भी हरा भरा सा हो गया. शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छे लगे ये खूबसूरत चित्र !

    जवाब देंहटाएं
  10. डॉक्टर साहिब, आप सार्थक करते हैं कथन को, "सुन्दरता देखने वाले की आँख में होती है"!
    सुंदर चित्रों के लिए धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  11. जे सी जी , प्रकृति से सुन्दर और भला क्या हो सकता है !

    जवाब देंहटाएं
  12. पेड़ शर्माते नहंी अपने आकार से झूठ भी नहीं बोलते, जैसे हैं दीखते हैं। आपकी की ही आंख से अर्थ ले लेते हैं।

    जवाब देंहटाएं