शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

दिल्ली में बाढ़ का नज़ारा ---

हमारी याद में दिल्ली में १९७८ में बाढ़ आई थी । तब यातायात का कोई साधन न होने की वज़ह से हम चाहते हुए भी बाढ़ का नज़ारा देख नहीं पाए थे । लेकिन इस बार आई बाढ़ से तो बच ही नहीं सकते थे । क्योंकि रोज वहां से गुजरना होता है ।

तो आइये आपको भी दिखाते हैं दिल्ली में बाढ़ का नज़ारा ।

यह बिहार , असम या उत्तर प्रदेश का दृश्य नहीं है । बल्कि यह यमुना का नज़ारा है , दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र के सामने , नोयडा रोड से ।



मजदूरों के बच्चों के लिए प्राकृतिक तरण ताल ।



ज़रा पास से देखें तो ये बच्चे घरों की छत पर खड़े हैं जो पानी में लगभग डूब चुके हैं ।




पृष्ठ भूमि में दिखाई दे रहा है कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज ।



और यहाँ अक्षरधाम मंदिर ।



यह दृश्य हाइवे पर बने फ्लाई ओवर से दिख रहा है ।



फ्लाई ओवर से दायीं ओर का नज़ारा ।



और ये बायीं ओर मयूर विहार की तरफ का दृश्य ।



कुदरत के सामने किस की चली है । राष्ट्र मंडल खेल तो होने ही हैं । अब इसी माहौल में होंगे , यह निश्चित है

नोट : ये तस्वीरें पिछले रविवार की हैंपानी अब उतर चुका हैइसलिए खेलों में कोई विघ्न नहीं आने वाला

5 टिप्‍पणियां:

  1. इस बार इंद्र देवता भी इन नेताओ से नाराज है, जो इन कॊ पोल पर पोल खोलते जा रहे है... बहुत सुंदर चित्र, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. लेकिन ऐसा फिर से न हो यह कामना ।

    जवाब देंहटाएं
  3. nice pisc

    a have also taken some from Ring road By pass, have alook here

    http://madhavrai.blogspot.com/2010/09/20705.html

    http://madhavrai.blogspot.com/2010/09/blog-post_8867.html

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको दीपवाली की हार्दिक शुभकानाएं.....सादर

    जवाब देंहटाएं