शनिवार, 20 अप्रैल 2013

जिम कॉर्बेट पार्क --

प्रस्तुत हैं, कुछ और तस्वीरें।  


कोसी नदी। बारिस के बाद क्या हाल होता होगा ! 







रामगंगा नदी , दूर से।



रिजॉर्ट किनारे नदी।



सूर्यास्त के समय।




एक ओर नदी , दूसरी ओर रिजॉर्ट।




जंगल की सड़क।





बादलों के संग।






लाल रंग की खूबसूरती।


बुधवार, 17 अप्रैल 2013

द रिवरव्यू रिट्रीट -- एक अनुपम अनुभव।


रामनगर के पास ढिकुली गाँव सिर्फ नाम के लिए ही गाँव है। यहाँ बने हैं अनेकों रिजॉर्ट्स जो प्रकृति की गोद में आराम की सभी सुविधाएँ मुहैया कराते हुए आपको दो दिन में ही तरो ताज़ा होने का अहसास दिला देते हैं।  



ऐसा ही एक मनोरम स्थान था -- रिवरव्यू रिट्रीट। एक तरफ सड़क और दूसरी तरफ कोसी नदी।




दोनों के बीच में बने भवन में गेस्ट रूम्स -- लॉबी से झांकती हरियाली देखकर ही मन खुश हो जाता है।




रिजॉर्ट में अनेक कॉटेज बने हैं जो घनी हरियाली के बीच मन को बड़ी शांति प्रदान करते हैं।





घने पेड़ों से होते हुए यह फुटपाथ जाता है नदी की ओर जिसके किनारे बने हैं --




स्विमिंग पूल।





हरा भरा लॉन जहाँ क्रिकेट खेलने का भी इंतजाम है।




रेस्तरां जिसके सामने लॉन में पार्टियाँ की जाती हैं। नदी किनारे शाम के समय मौसम भी बहुत सुहाना होता है।




फूलों और पेड़ों के झुरमुट।




यह पौधा सुबह के समय मन को बहुत भा रहा था।  




नदिया के पार घना जंगल , मानो उम्मीद दिलाता हुआ कि अब आया कोई जंगली जानवर पानी पीने के लिए।

नोट : अगली बार देखिये -- जंगल की खूबसूरती।