मौसम के मिज़ाज़ उखड़े उखड़े से हैं,
हवाएं भी उदास आ रही हैं नज़र ।
इसी उदासी को मिटाने के लिए चलिए प्रस्तुत हैं कुछ मेरी पसंद की तस्वीरें ।
बादलों की छटा , झील के पानी में उतर आई है ।
एक प्रतिबिम्ब ऐसा भी ।
ये कौन सी जगह है दोस्तों ---
अब तक तो तबियत रंग बिरंगी हो गई होगी ।
हरियाणवी लोक नृत्य के ठुमके देखकर कोई उदासी टिक नहीं सकती ।
