रविवार, 30 अगस्त 2009

टोरंटो से कुबक तक

टोरंटो से कुबक की दूरी करीब ८०० किलोमीटर है जो हमने हाइवे पर ड्राइव करते हुए ८ घंटे में पूरी की। आसमान में छाये बादलों की छटा निराली थी रास्ते में आया मांट्रियाल शहर

इस कुत्ते की क्या किस्मत है

स्मार्ट कार-- टिम होर्टन के आउटलेट पर देखी

कुबक सिटी का एक नज़ारा











शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

एल्गोन्क़ुईन कैम्पिंग

एल्गोन्क़ुईन कैम्पिंग साईट टोरंटो से चार घंटे की ड्राइव।


साठ किलोमीटर लम्बे जंगल के बीच में ये कैम्पिंग साईट.



रात में चाँद मुझे आया है नज़र



जंगल ट्रेल पर ये नदी का किनारा


जैसे अभी कोई शेर पानी पीने आ जायेगा

बारिस में वापसी



गुरुवार, 27 अगस्त 2009

प्रकृति के साथ--




नायग्रा नदी दूर से










पास से









बड़ी छिपकली









रिवर ट्रेल








गाँव की सुनसान सड़क









गाँव का पार्क

बुधवार, 26 अगस्त 2009

आइये घर बैठे आपको नायग्रा फाल्स की सैर कराएँ




दुनिया का सबसे खूबसूरत और विशाल प्राकृतिक झरना, नायग्रा फाल्स। कनाडा के नायग्रा टाऊन में स्थित, इस झरने के दो भाग है. एक भाग अमेरिका की जमीन पर और दूसरा भाग कनाडा की जमीन पर गिरता हुआ, और अंत में दोनों भाग मिलकर नायग्रा रिवर यानि नदी में समां जाते है. दोनों देशों के बीच से होती हुई ये नदी एक अत्यंत मनोरामिक दृश्य प्रस्तुत करती, इठलाती ,बलखाती अंत में टोरंटो लेक में समां जाती है.






आइये घर बैठे ही आपको इस खूबसूरत यात्रा पर ले चलते हैं।

अमेरिकन फाल्स का एक क्लोज लुक।

कनाडियन फाल्स की ओ़र एक बोट सफ़र









थोडा पास से










बोट थोडी और पास